चार पहिया वाहन सवार बदमाशों ने की लूटपाट

सिराथू,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): सदर कोतवाली क्षेत्र के सेलरहा पश्चिम गांव में एक चार पहिया वाहन सवार शातिर लुटेरों ने एक घर में धावा बोल लगभग 85 हजार का समान लूट कर चंपत हो गए । लगभग तीन घन्टे तक बदमाशों का तांडव घर में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई वही गृहस्वामी ने घटना की शिकायत सदर कोतवाली में तहरीर देकर की है ।

सदर कोतवाली क्षेत्र के सेलरहा पश्चिम निवासी आशुतोष मिश्र के घर बीतीरात एक चारपहिया वाहन सवार आए लगभग आधा दर्जन के करीब लुटेरे पीछे की दीवार फांदकर छत पर चढ़ गए । इसके पूर्व बदमाशों ने घर के पीछे लगे लोहे के दरवाजे को तोड़ने का भी प्रयास किया । जिसमें वे सफल नहीं हो सके ।

गृहस्वामी की माने तो बदमाश घर की छत पर चढ़कर वहां लगे आधा दर्जन के करीब सोलर पैनल के साथ स्टील के राड उठा ले गए ।जानकारी के मुताबिक घटना की रात गृहस्वामी परीक्षा देने के लिए प्रयागराज गए थे घर की सुरक्षा के लिए उन्होंने सीसीटीवी कैमरा लगा रखा है । घटना की जानकारी होने पर ग्रहस्वामी शनिवार की सुबह भागकर मौके पर आए । गृहस्वामी ने मामले की   तहरीर सदर कोतवाली पुलिस को दी है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न