तहसील प्रशासन ने भूमिहीनों को पट्टा तो दे दिया , नही मिल रहा कब्जा
पट्टे की कृषि योग्य भूमि पर दबंग अपना अधिकार बता कर कर रहे कब्जा
कौशांबी ब्यूरो: (स्वतंत्र प्रयाग): भूमिहीन किसानों को तहसील ने पट्टा तो स्वीकृत कर दिया लेकिन पट्टा धारकों को तहसील प्रशासन पट्टा पर कब्जा नहीं दिला सका है जिस भूमि पर तहसील प्रशासन ने पट्टा दिया है उस भूमि को दबंग अपनी भूमि बता कर कब्जा कर रहे हैं मामले की शिकायत ग्रामीणों ने तहसीलदार चायल से की है
चायल तहसील क्षेत्र के खपरा गांव में एक दर्जन दलित को स्वीकृति किए गए पट्टे की कृषि योग्य भूमि पर जबरन दबंगो ने कब्जा कर लिया है। विरोध करने पर वह उन्हें जान से मारने की धमकी दबंग दे रहा है ।
पीड़ित ग्रामीणों ने शनिवार को तहसीलदार से मामले की शिकायत की है भिखारी का पूरा गांव के छोटेलाल चंद्रपाल संगीता देवी गीता देवी मनोज कुमार राजकुमार राजकली शिव कुमार आदि ने बताया कि उनको तहसील प्रशासन की ओर से खपरा गांव के जोत में एक दर्जन लोगों को कृषि योग्य भूमि का पट्टा मिला था उन सभी के कहने पर मंगलवार को लेखपाल ने जमीन की पैमाइश कर उन्हें कब्जा दे दिया था आरोप है कि गांव के कुछ दबंगों ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है।
पट्टा धारकों के विरोध करने पर दबंग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं पीड़ितों ने शनिवार को तहसीलदार के मामले की शिकायत की तहसीलदार ने लेखपाल को पुलिस की मदद से पट्टेदारो को कब्जा दिलाने का आदेश दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें