मेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में चले लाठी डंडे ,एक दर्जन के खिलाफ केस दर्ज

घूरपुर,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग):थाना क्षेत्र के लेउदी गांव में मंगलवार की रात मेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे चल गए । जिसमें आधा दर्जन घायल हो गए । दोनो पक्षों ने घूरपुर थाने पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत की जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों के एक दर्जन के खिलाफ केस दर्ज कर चालान कर दिया ।

घूरपुर थाना क्षेत्र के लेउदी गांव में मंगलवार की रात रामललक यादव के खेत के मेड़ को काटकर विपक्षी रामजीत पक्ष के लोग काटकर पानी निकाल रहे थे। रामललक  पक्ष ने माना किया तो विपक्षी मारपीट पर आमादा हो गए । 

इस बीच दोनो पक्षो में लाठी डंडे चलने लगे ।जिसमें  रामललक पक्ष के खुद रामललक ,सत्येंद्र, शुभम,गुलाब ,वीरेंद्र सहित कई घायल हो गए तो दूसरे पक्ष से रामजीत, कुलदीप, संदीप आदि घायल हो गए ।पुलिस ने सभी का उपचार करा ।दोनों पक्षों के बारह लोगों के खिलाफ शांति भंग की धारा में केस दर्ज कर जेल भेज दिया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा