पीड़ित ने दबंगो पर मुआवजे में ब्यवधान तथा अभद्रता, मारपीट का लगाया आरोप
अजुहा, कौशांबी:(स्वतंत्र प्रयाग):सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति का मकान हाइवे चौड़ीकरण में अधिग्रहण किया जा रहा है जिसके सापेक्ष भूस्वामी को मुवावजे हेतु नोटिस भेजी गई वही विपक्षी पीड़ित के मुवावजे में व्यवधान उत्तपन्न कर गाली गलौच व मारपीट पर आमादा है जिससे आजिज पीड़ित घर छोड़कर बाहर रह रहा है पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर दबंगो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है ।
सैनी कोतवाली क्षेत्र के गनपा के गुलामीपुर गांव निवासी माता प्रसाद पुत्र रामसेवक ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि नेशनल हाईवे चौड़ीकरण हेतु भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है जिसमे माताप्रसाद का मकान भी अधिग्रहण की जद में आ रहा है।
मकान के मुवावजे हेतु माता प्रसाद को नोटिस भी भेजी गई है वही विपक्षीगण की ओर से चार दबंग किस्म के लोग मुवावजे में व्यवधान डालने की नीयत से मामले को न्यायालय में ले जाना चाहते है जिसका विरोध माता प्रसाद ने किया तो दबंग गाली गलौच व मारपीट पर आमादा होकर जान से मारने की धमकी देते है । दबंगो से बचने के लिए माता प्रसाद खागा में रहने लगा । माता प्रसाद ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर दबंगो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें