युवक पर नगदी उठा ले जाने का लगा आरोप

उदिहीन,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): पंइसा थाना क्षेत्र भैरमपुर गांव में पडोसी युवक पर घर के पीछे से दीवार फांद कर कमरे में घुसकर रखी अलमारी  का ताला तोड नगदी उठा ले जाने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत पुलिस की गयी है। मामले में पुलिस ने युवक को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है। 

पइंसा थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव निवासी सीबू सिंह पुत्र स्व शिवसिंह ने पुलिस को तहरीर देकर पडोसी युवक पर आरोप लगाते हुए बताया कि पड़ोसी युवक घर की पीछे की दिवाल से  चढ़कर छत के रास्ते आंगन में कूदकर कमरे में रखी अलमारी का लाक तोड एक लाख की नगदी निकाल कर ले जा रहा था । 

इस दौरान जब लोगों ने देख लिया तो उसका पीछा करने लगे लेकिन वह गायब हो गया। मामले में थाना प्रभारी हेमराज सरोज का कहना है आरोपी युवक को पकड़ लिया गया है और मामले में पूछताछ की जा रही है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा