रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव,नही हो पाई शिनाख्त

सिराथू, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): सैनी कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली हावडा रेलवे ट्रैक पर सिराथू स्टेशन के पूर्वी केविन के समीप डाऊन लाइन पर एक तीस वर्षीय युवक का शव पडा मिला लोगों ने देखा तो सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन पहचान न होने पर पोस्टमार्टम के लिया भेजा है।

 बुधवार की सुबह सिराथू कस्बे के आउट सिग्नल के पास पडी लाश को देकर  लोगों सूचना स्थानीय जीआरपी चौकी को दी  जिसके बाद उपनिरीक्षक राम कुमार मौके पर पहुंचे और शव की पहचान करने लगे देर शाम तक  शिनाख्त नहीं हो सकी चौकी प्रभारी ने बताया मिली लाश युवक की जिसके बदन पर स्लेटी ऱंग की लोवर व कत्थई कलर की टी-शर्ट पहन रखी है। 

युवक की मौत ट्रेन से टकराने से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा