फाउंडेशन कमजोर होने से मेघावी छात्रा के नाम से अंकित बोर्ड बीच सड़क पर गिरा

अजुहा,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): क्षेत्र में लगातार हो रही बारिस के कारण लोकनिर्माण विभाग द्वारा मेघावी छात्रा के नाम से लगा बोर्ड का फाउंडेशन कमजोर होने के कारण हवा के झोंके से बीच सड़क पर गिर गया । 

बताते चले कि विकास खण्ड कड़ा के केन में स्थित धर्मा देवी इंटर कालेज की छात्रा रितु त्रिपाठी वर्ष 2020 में जनपद की टॉपर छात्राओं में थी रितु त्रिपाठी के सम्मान में लोकनिर्माण विभाग द्वारा 25 मार्च को अजुहा के टांडा मार्ग से केन संपर्क मार्ग में ठेकेदार द्वारा टॉपर छात्रा रितु त्रिपाठी का नाम फोटो सहित प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री की फोटो सहित बोर्ड लगाया गया था लेकिन रविवार को लगातार हो रही।

बारिस व हवा के झोंके से बोर्ड का फाउंडेशन बीच सड़क पर गिर गया बोर्ड गिरने से इस सड़क से आवागमन कर रहे लोगो ने दोबारा मजबूती से लगाने की मांग की है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न