विवाहिता ने ससुरालियों पर लगाया दहेज को लेकर घर से निकालने का आरोप

विवाहिता ने एसपी से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग

सिराथू, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): पंइसा थाना क्षेत्र के रमसहायपुर गांव की एक विवाहिता को ससुरालियों ने दहेज कम मिलने की वजह से  प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। विवाहिता ने मामले की शिकायत एसपी राधेश्याम से कर ससुरालियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है। 

पइंसा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव की सावित्री देवी पुत्री बसंत लाल ने सिराथू तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया की दो साल पहले उसकी शादी रमसहायपुर गांव के रहने वाले ईश्वरलाल से हुई थी।

 विवाहिता ने ससुरालियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि दहेज मे सोने की जंजीर, मोटरसाइकिल न मिलने की वजह से उसे उसकी सास, देवर आएदिन दिन प्रताड़ित करते थे। दो दिन पहले खाने में जहर देकर मारने का प्रयास किया था। 

इस दौरान विवाहिता किसी तरह पड़ोस के घर में चली गई शुक्रवार की शाम सभी लोगों ने मिलकर मारपीट कर विवाहिता उसे घर से भगा दिया। महिला की तहरीर पर एसपी ने पंइसा थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

विकास मिश्रा 

ब्यूरो हेड कौशाम्बी 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में