हत्या के मुकदमे से सम्बंधित चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर भेजा जेल

यमुनापार,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कौंधियारा थानाध्यक्ष प्रिंस दीक्षित व उनकी हमराही टीम ने युवक की हत्या व एससी एसटी एक्ट से सम्बंधित एक युवती समेत चार को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। 

कुछ दिन पहले एक आदिवासी युवक की हत्या कर पेड़ से लटका दिया गया था। जिसमे सकीना (काल्पनिक नाम), निज़ाम उर्फ़ निजामुद्दीन पुत्र बरकत अली उम्र 45 वर्ष,  शराफत अली पुत्र मो. वकील उम्र 47 वर्ष, शखावत अली पुत्र मो. वकील उम्र 45 वर्ष निवासीगण दीवान का पूरा थाना कौँधियारा को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया।

सुरेन्द्र पांडेय 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा