उफनाई कल्याणपुर की नदी, शंकरगढ़-नारीबारी मार्ग डूबा

 

शंकरगढ़,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग):पिछले कुछ दिनों से हो रही बरसात से नदी-नाले और तालाब भर गए हैं। खेतों का पानी मेड़ के ऊपर से बह रहा है। गली-मोहल्ले में भी जलमग्न हैं। नालियों के चोक होने की समस्या का दंश स्थानीय लोग झेल रहे हैं।बरसाती पानी की वजह से नारीबारी और शंकरगढ़ के बीच बहने वाली पहाड़ी नदी भी उफना गई है।

पुल के तीन फिट ऊपर बह रहा पानी

और इसका पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है। इस बरसाती नदी के ऊपर शंकरगढ़-नारीबारी रोड पर कल्याणपुर में एक पुल बनाया गया है। मौजूदा समय में यह पुल पानी में पूरी तरह से डूब गया है और नदी का पानी पुल के तीन फिट ऊपर से बह रहा है। इस वजह से दर्जनों गांवों का आवागमन/संपर्क ठप पड़ गया है।पानी का तेज बहाव होने के कारण लोगों को दूसरे मार्ग से आगे का सफर करना पड़ रहा है।

 बताया जाता है कि तेज बहाव के बीच बाइक, साइकिल इत्यादि पार करने के लिए स्थानीय कुछ लोग वसूली भी करने लगे हैं।शंकरगढ़-नारीबारी मार्ग की लंबाई तकरीबन 18 किमी है। कल्याणपुर में बने पुल के डूबने से शंकरगढ़,कल्याणपुर, टंडनवन, नारीबारी और समीपवर्ती गांवों के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

आलोक गुप्ता

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में