पांच दिन बाद मिली अपहृता

शंकरगढ़,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग):  शंकरगढ़ पुलिस ने एक अपहृता को सकुशल बरामद किया है। अपहरण का यह प्रकरण 27 जुलाई का है। इस मामले में अपहृता के पिता ने शंकरगढ़ पुलिस को तहरीर दी थी। इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए शंकरगढ़ पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 256/21 के तहत धारा 363, 366 का केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू की।

एसओ कुलदीप कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की छानबीन के दौरान सुराग मिलने पर शनिवार को अपहृता को बरामद कर लिया गया।इस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है, साथ ही आरोपियोंं की तलाश भी सरगर्मी से की जा रही है।

आलोक गुप्ता

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

जिलाधिकारी ने विकास खण्ड करछना, मेजा एवं कोरांव में आयोजित गरीब कल्याण मेले में पहुंचकर विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये स्टाॅलों का किया अवलोकन