तीस साल पुराने रास्ते के विवाद को तहसीलदार ने सुलझाया

सिराथू ,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग):  सिराथू तहसील क्षेत्र के मटियारा गांव में तीस वर्ष पुराने रास्ते के विवाद को लेकर मौके पर राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ पहुचे तहसीलदार सिराथू ने विवाद को सुलझाते हुए ग्राम प्रधान को तत्काल खड़ंजा बिछाने का निर्देश दिये ।

सिराथू तहसील क्षेत्र के मटियारा गांव में लगभग तीस वर्षों से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था ग्राम प्रधान की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार सिराथू सन्तोष कुमार सोमवार को राजस्व विभाग की टीम व पुलिस बल के साथ मटियारा गांव पहुचकर रास्ते के विवाद को सुलझाते हुए ग्राम प्रधान को तत्काल खड़ंजा बिछाने का निर्देश दिये ।

 तहसीलदार सिराथू सन्तोष कुमार के साथ थानाध्यक्ष सैनी तेज बहादुर सिंह , प्रभारी राजस्व निरीक्षक नसीम अहमद , अंसार अहमद , लेखपाल साधना सिंह , कमल सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा