मन्दिर परिसर में लगातार हो रही अराजकता को लेकर जिलाधिकारी ने पण्डा समाज को दी कड़ी चेतावनी
विन्ध्याचल,मीरजापुर:(स्वतंत्र प्रयाग):जिला मजिस्ट्रेट कैम्प कार्यालय पर जिलाधिकारी प्रवीणकुमार लक्षकार ने श्री विन्ध्य पंडा समाज के लोगो को बुलाकर मन्दिर सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में बैठक आहूत की । जिलाधिकारी ने बैठक मे तीर्थपुरोहितों को चेतावनी देते हुए कहा कि , आप तीर्थपुरोहित बहुत धन्य है जो आप यहां पर रहकर मां का आशीर्वाद ले रहे है और लोगों को आशीर्वाद भी दे रहे है।
मुझे इस बात का पीड़ा है कि मंदिर में डेढ़ महीने के अंदर लगातार तीन शर्मनाक घटनाएं घट चुकी है । घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ । यह बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है। इस घटना पर प्रदेश ही नही अपितु देश , विदेश स्तर पर इसकी चर्चा हुई और काफी बुरे कमेंट भी सुनने को मिली ।
डीएम ने कहा कुछ लोगो ने ट्वीट कर मुझसे शिकायत की कि आजकल मंदिर के गर्भगृह में दर्शन कराने के पश्चात जबरन 500 व 1100 रुपये चढ़वाया जा रहा है।यह कृत्य नकारात्मक सन्देश देने वाला है। इसलिए ऐसे कार्य न किया जा तो विंध्याचल की सबसे बड़ी सुधार हो सकती है।माँ का नाम और मां के मंदिर में जाकर छीना झपटी करना यह उचित नहीं है।
मंदिर की प्रतिष्ठापूर्ण छवि खराब होगा तो हम अपने स्तर से इसकी व्यवस्था देखेंगे।दर्शन को लेकर आपस में भी न लड़े । जो भी शिकायत हो सीओ व एसडीएम से कर के सुलझा लिया करें ।
मेरा आपसे यह अंतिम अनुरोध है । आप आपस मे बात करके व्यवस्था में सुधार लाये । यदि भविष्य में कोई भी घटना मेरे संज्ञान में आई तो कठोर कठोर कार्यवाई से पीछे नही हटूँगा । न ही किसी की कोई भी सिफारिश सुनूँगा । संजय वर्मा ने कहा लंबित मामलों में रिमांड लेकर गिरफ्तारी सुनिश्चित हो । इसके लिए उन्होंने थाना प्रभारी शैलेश राय को निर्देश दिया । बैठक में अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह , नगरमजिस्ट्रेट विनयकुमार सिंह , पण्डा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी इत्यादि दर्जनों तीर्थपुरोहित मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें