अंतरी में दिव्यांग दंपति का भारी बारिश से ढहा घर

 

कोरांव,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): कोराव तहसील क्षेत्र में बीते शनिवार सुबह से रविवार सुबह तक 24 घंटे हुई झमाझम बारिश से जहां क्षेत्र में बाढ़ की नौबत आ गयी थी वहीं नदियों पर बने कई पुल डूब गए थे। वहीं बाढ़ का पानी कई गांव में लोगों के घरों में भी घुस गया था। इस भीषण बारिश के दौरान कई गरीबों के आशियाने भी ढह गए। 

जिसके क्रम में डील उसरी ग्राम पंचायत के अंतरी मजरा निवासी धर्मेंद्र कुमार पुत्र विजय बहादुर जो दिव्यांग है। इनका घर सोमवार सुबह पूरी तरह से भरभरा कर गिर गया। धर्मेंद्र कुमार की पत्नी रेनू सिंह भी दिव्यांग हैं।  दोनों दिव्यांग पति पत्नी  किसी तरह कच्चे घर में अपना गुजर-बसर कर रहे थे, किंतु सोमवार को सुबह उनका कच्चा आशियाना भी ढह गया।

 ऐसे में धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आवास सूची में नाम है अगर शीघ्रता से आवास मिल जाए तो हम लोगों को रहने के लिए छाया मिल सकती है। इसी प्रकार खिवली  खुर्द के रहने वाले दोनों आंख से दिव्यांग पन्नालाल पुत्र भगवत प्रसाद निषाद का भी कच्चा खपरैल नुमा घर भारी बारिश से गिर गया है। 


भगेसर बदौवा पाल सेमरी बाघराय में भी गरीबों के गिरे आशियाने

भोगन में राधेश्याम पुत्र स्वर्गीय राम सजीवन का भी कच्चा मकान ढह गया है। भगेसर में रामराज नमक गरीब व्यक्ति का घर ढह जाने से उसे अब रहने में भी दिक्कत हो रही हैं। इसी प्रकार सेमरी बाघराय में धनंजय कोल पुत्र नानक व फूलचंद पुत्र छब्बू लाल का भी कच्चा खपरैलनुमा मकान गिर जाने से उन्हें अब रहन-सहन में दिक्कतें हो रही हैं। 

इसी प्रकार बदौवा कला पाल में इलाहाबादी पुत्र अमृतलाल का कच्चा मकान ढह जाने से परिवार को रहने में दिक्कतें हो रही हैं। सभी पीड़ित परिवारों ने स्थानीय तहसील प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए दैवीय आपदा राहत की धनराशि व मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास दिलाये जाने की मांग की है।

अजय प्रताप सिंह

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा