प्रधानमंत्री अन्न महोत्सव में गरीबो को थैलों में वितरित किया गया निःशुल्क अनाज

यमुनापार,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग):प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गुरुवार को अन्न महोत्सव कार्यक्रम जिले भर में उत्सव की तरह मनाया गया। विकासखंड शंकरगढ के अन्तर्गत राशन की दुकान भटपुरा लालापुर के विक्रेता रमाशंकर तिवारी द्वारा भाजपा के जिलाप्रतिनिधि एवं प्रधान भटपुरा लालापुर शंकर लाल पाण्डेय व नोडल अधिकारी कल्याण चन्द्र द्विवेदी की उपस्थिति में 100 लोगों को मुफ्त में अनाज वितरण किया गया। इस बार अनाज रखने के लिए बैग भी बांटे गये।

 प्रधानमंत्री की बात का सीधा प्रसारण सुनने के लिए राशन की दुकान पर टीवी की भी व्यवस्था की गयी । इसी प्रकार राशन की दुकान चकशिवचेर की विक्रेता कविता देवी द्वारा प्रधान सृष्टि पाण्डेय व नोडल अधिकारियों रामायण प्रसाद त्रिपाठी के बीच सैकड़ों लोगों को राशन वितरण किया। 

इसी क्रम में अबरार अहमद नोडल अधिकारी पंकज सिंह व प्रधान दीपेश कुमार मिश्रा , व इसी क्रम में सेमरी तरहार  के कोटेदार कल्पना देवी नोडल अधिकारी प्रेम कुमार द्विवेदी व प्रधान नरेश कुमार व इसी क्रम में नौढ़िया तरहार के कोटेदार राम दत्त शुक्ला व नोडल अधिकारी अंबिका दत्त पाण्डेय क्षेत्र पंचायत सदस्य बुद्वि नारायण इसी क्रम में अमिलिया तरहार में कोटेदार अमर पाल व नोडल अधिकारी विजय धर द्विवेदी व प्रधान देवेंद्र कुमार उपाध्याय इसी क्रम में ओठगी तरहार में कोटेदार ज्ञानेंद्र तिवारी व नोडल अधिकारी सुनील तिवारी व प्रधान सलिला देवी।

इसी क्रम में सोनवै के कोटेदार चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव व नोडल अधिकारी चंद्रशेखर एवं प्रधान सोनवै दुर्गेश कुमारी इसी क्रम में गोइसरा के कोटेदार मनोज तिवारी व नोडल अधिकारी मुन्ना लाल यादव प्रधान गोइसरा रामा देवी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में उपस्थित रही । 

महोत्सव में पहुंचे । आपूर्ति निरीक्षक  बारा विनय यादव ने बताया कि कोरोना के चलते हर महीने इन्हें दो बार मुक्त राशन वितरित किया जा रहा है। इसमें एक बार राज्य सरकार द्वारा दूसरी बार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दिया जाता है।

 अगस्त महीने के पहले चरण में राशन वितरण की शुरुआत हो रही है। इसी प्रकार भटपुरा लालापुर चकशिवचेर पण्डुआ प्रतापपुर सेमरी तरहार नौढ़िया तरहार अमिलिया तरहार ओठगी तरहार सौनवै गोइसरा सहित इलाके की समस्त राशन की दुकानों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अन्य योजना का वितरण किया गया।

 उक्त मौके पर नोडल अधिकारी कल्याण चंद द्विवेदी प्रधान भटपुरा लालापुर शंकर लाल पांडे क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि रामचंद्र शुक्ला पत्रकार वीरेंद्र प्रसाद पांडे रमेश पांडे उमेश शुक्ला पूर्व प्रधान मोहम्मद यामीन छटट्न लाल और पूर्व प्रधान  सूरज तिवारी पूर्व प्रधान संपत लाल चांद खान पूर्व प्रधान श्यामू निषाद हरी प्रसाद तिवारी राकेश मिश्रा आज क्षेत्रीय संभ्रांत व्यक्ति प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अन्न योजना कार्यक्रम के वितरण में उपस्थित रहे ।

सुरेन्द्र पांडेय 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा