तहसील प्रशासन ने खलिहान की भूमि को अवैध कब्जे से कराया मुक्त
मंझनपुर,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): मंझनपुर तहसील क्षेत्र के कादिराबाद में गांव के कुछ लोगो द्वारा खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था मामले को संज्ञान में लेते हुए नायब तहसीलदार मंझनपुर ने जेसीबी लगाकर उक्त जमीन को अवैध कब्जाधारकों से अतिक्रमण मुक्त कराया ।
मंझनपुर तहसील क्षेत्र के कादिराबाद गांव में खलिहान की जमीन पर गांव के कुछ लोगो ने अवैध कब्जा कर रखा था हल्का लेखपाल के चेतावनी के बाद भी अवैध कब्जाधारकों ने कब्जा नही हटाया था मामले को गम्भीरता से लेते हुए बुधवार को एसडीएम मंझनपुर राजेश श्रीवास्तव के निर्देश पर नायब तहसीलदार विनीता पांडेय की अगुवाई में राजस्व व पुलिस की टीम ने जेसीबी लगाकर खलिहान की जमीन को अवैध कब्जे से अतिक्रमण मुक्त कराया इस दौरान नायब तहसीलदार विनीता पांडेय ने दोबारा अवैध कब्जा न करने की चेतावनी दी । इस दौरान लेखपाल सहित पुलिस बल मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें