जिलापंचायत सदस्य ने अटसराय में पेयजल के लिए लगवाया हैण्डपम्प


 

सिराथू,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग):विकास खण्ड कड़ा के अटसराय गांव में पेयजल सुविधा के लिए वार्ड नं नौ से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य मुंसब अली उस्मानी की पहल पर हैंडपंप लगाया जा रहा है। बता दे कि अटसराय गांव में पेयजल समस्या दूर करने के लिए जिला पंचायत सदस्य ने एक हैंडपंप लगवाने का काम शुरू कर दिया है। 

उन्होंने कहा की यहां के निवासियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने के कारण क्षेत्र के निवासियों को दैनिक जरूरतों के लिए पानी का इंतजाम करना भी मुश्किल होता है।

 क्षेत्र के निवासियों की समस्याओं को देखते हुए समस्या संज्ञान में लेते हुए हैंडपंप लगाने की शुरुआत हुई।जिला पंचयात सदस्य मुंसब अली उस्मानी ने आगे कहा कि क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास किया जा रहा है।  

उन्होंने कहा कि यदि इस तरह की मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराया जाए तो ग्रामीण क्षेत्र के तमाम लोग सुविधा पा सकेंगे । 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में