दो बच्चों की माँ ने पड़ोसी युवक पर लगाया छेड़खानी का आरोप

अजुहा,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दो बच्चों की माँ ने पड़ोसी युवक पर छेड़खानी व मारपीट का आरोप लगाते हुए अजुहा पुलिस को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दो बच्चों की माँ घर मे अकेली रहती है।
महिला का पति दूसरे प्रदेश में रोजी रोटी के सिलसिले में गया है शनिवार की सुबह महिला शौच के लिए शौचालय में गयी थी शौचालय की कुंडी टूटी होने के कारण महिला दरबाजा बन्द कर शौच के लिए बैठी थी तभी मोहल्ले का एक युवक दरबाजे में धक्का मारकर बदनीयती से महिला के साथ अश्लील हरकत करने लगा महिला के विरोध करने पर युवक मारपीट करने लगा ।
किसी तरह युवक के चंगुल से बचकर महिला अजुहा चौकी पुलिस को तहरीर देकर युवक पर छेड़खानी व मारपीट का आरोप लगाते हुए युवक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें