गोराजू सामुदायिक शौचालय निर्माण में गबन के आरोपी निलंबित सेक्रेटरी की अभी तक जांच है अधूरी

सीडीओ ने एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट  सौपने का जांच अधिकारियों को दिया निर्देश

मंझनपुर,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): सरसवां ब्लाक के पूरब शरीरा व गोराजू में गबन के आरोपी सेक्रेटरी की जांच महीनों बीतने के बाद भी आधूरी पड़ी हुई है। विगत माह अफसरों ने सेक्रेटरी को अन्नतिम निलंबन पर बाहाल कर दिया है। साथ ही सेक्रेटरी को कड़ा ब्लाक में संबद्व कर दिया गया। 

महीनों बीतने के बाद भी जांच रिपोर्ट पूरी न होने पर सीडीओ ने जांच अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है। साथ ही एक सप्ताह के भीतर जांच पूरी करने का निर्देश दिया है।

सरसवां ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकरी सुरेंद्र कुमार को आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों का चार्ज दिया गया था। आरोप है कि गोराजू व पूरब शरीरा में विकास योजनाओं में जमकर धांधली हुई हैं। तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने पूरब शरीरा में ग्राम प्रधान से सांठगाठ कर लाखों रूपये बिना कार्य ही भुगतान कर दिया था। 

आरोप है कि पूरब शरीरा में देवी पार्क सौन्द्रीयकरण के लिए लगभग दस लाख रूपये एक फर्म को बिना कार्य ही भुगतान कर दिया गया था। मामले की शिकायत होने पर तत्कालीन जिलाधिकारी ने समिति बनवाकर जांच कराई थी। जांच में बिना कार्य भुगतान का मामला सत्य पाए जाने पर सेक्रेटरी व फर्म से रिकवरी कराई गई थी। साथ ही सेक्रेटरी व प्रधान को चेतावनी देकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। 

जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि इसके अलावा भी कई योजनाओं में लाखों रुपये का खालमेल किया गया है। गहनता से जांच हुई तो लाखों रूपये के गबन की पोल खुल सकती है। इसके अलावा गोराजू में सामुदासयिक शौचालय सहित कई योजनओं में भी जमकर धांधली की गई थी। 

गोराजू के ग्रामीणों ने सामुदायिक शौचालय में धांधली की शिकायत सीडीओ व डीएम से की थी। जांच में मामला सत्य पाए जाने पर अफसरों के निर्देश पर डीपीआरओ ने सेक्रेटरी को संस्पेड कर दिया गया था। चर्चा है कि इस बीच सेक्रेटरी को अनंतिम रुप से बहाल कर दिया गया है। साथ ही कड़ा ब्लाक में सम्बद्व कर कर दिया। 

आरोप है कि महीनों बीतने के बाद भी सेक्रेटरी की जांच पूरी नहीं हो सकी है। जांच पूरी न होने पर गुरुवार को सीडीओ शाशिकांत जांच अधिकारियों को फटकार लगाई है। साथ ही एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट पूरी कर सौपने का निर्देश दिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न