सैनी के कोरियो गांव में एक ही रात पांच घरों में चोरी ,दहशत का माहौल

सिराथू ,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): सैनी कोतवाली क्षेत्र  कोरियों गांव के मजरा उदयराज के पूरा मे मंगलवार की रात आये चोरों ने पांच अलग अलग घरों मे नकबजनी कर नगदी व सोने चांदी के जेवरात उठा ले गये। एक ही रात में पांच घरों मे हुई चोरी की घटना के बाद गांव लोगों मे दहशत का महौल है।  

घटना के बाद  बुधवार को  सिराथू क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण  नारायन  ने कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया है।  उदयराज का पूरा निवासी धर्मपाल सिंह पुत्र कल्लू सिंह परिवार के साथ बाहर बरामदे में सो रहे थे इस दौरान घर के पीछे की दीवार में सेंध काटकर कमरे में पहुंचे चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर रखा एक तोले सोने का लॉकेट, सोने की बेसर, दो सौ ग्राम चांदी की तोड़िया जोड़ी पायल उठा ले गये। 

दूसरी वारदात जसवंत पुत्र रज्जन के घर के पीछे की दीवाल में सेंधमारी कर चोर आंगन के रास्ते से कमरे में पहुंचे अब लगा ताला तोड़कर अंदर घुस अलमारी का लॉक तोड़कर बीस हजार नकद एक पाव चांदी छागल 10 ग्राम सोने का मंगलसूत्र व अन्य सामान उठा ले गए।

 तीसरी वारदात सीताराम पुत्र जागेश्वर के घर में पहुंचकर दीवाल में सेधमारी कर कमरे मे रखे बक्से से बीस हजार नगद एक तोले सोने से बनी लाकेट चांदी की पायल व बर्तन गृहस्ती का सामान उठा ले गई । 

चौथी घटना राजेंद्र पुत्र रामेश्वर के घर में सेंधमारी कर ढाई सौ ग्राम चांदी से बनी छागल सोने के झुमके बर्तन कपड़ा समेत अन्य समान पार कर दिया। पांचवीं घटना को अंजाम  सोरेलाल सिंह के  घर में दी  जहां सफलता नहीं नकब काटने के बाद चोरों को कमरे में भूसा भरा मिला।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा