मुहर्रम पर्व को लेकर थाना कोरांव में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

  

ताजियादारों को थाना प्रभारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कोरांव, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग):शुक्रवार को थाना कोरांव परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर व क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए नवागंतुक थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। 

पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्रवासियों से नवागंतुक थाना प्रभारी ने करोना महामारी को देखते हुए कहा कि आप लोग शांतिप्रिय तरीके से भाईचारे के साथ आने वाले त्यौहारों को खुशियों के साथ मनाने की अपील की। शासन के द्वारा जो निर्देश कोरोना गाइडलाइन के तहत जारी किए गए हैं उनका हर संभव पालन करते हुए त्योहारों को मनाने का कार्य करें। 

क्योंकि मनुष्य का जन्म धर्म के जन्म से भी पहले हुआ है। अगर आप लोग सुरक्षित हैं तभी आपका धर्म सुरक्षित हो सकता है। पीस कमेटी की बैठक में प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष नरसिंह कुमार केसरी , आनंद प्रकाश केसरी उर्फ मुन्ना, संजय सिंह पटेल, जाफर अली,  प्रशांत पांडे ,  सुरेंद्र द्विवेदी , नगर पंचायत के ताजिया दार यूनुस खान सहित क्षेत्र के संभ्रांत जन व ग्राम प्रधान उपस्थित देखे गए।

अजय प्रताप सिंह 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में