वृहद कोरोना टीकाकरण कैम्प का आयोजन मंगलवार को
१८ वर्ष के ऊपर के सभी पहचान पत्र लेकर नजदीकी टीकाकरण केंद्र में निडर होकर पहुचे
डाक्टरों ने क्षेत्रवासियों से टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की
यमुनापार,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): वैश्विक महामारी से आम नागरिकों को बचाने हेतु गांवों मे वृहद टीकाकरण अभियान का ३ अगस्त २०२१ को आयोजित किया गया है। जिसमे भारतीय जनता पार्टी यमुनापार जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती व जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओ व आमनागरिको से बढ़-भाग लेने की अपील की है।
नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉक्टर राजेश सिंह ने कहा सभी लोग अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर १८ वर्ष से ऊपर के सभी लोग टीकाकरण अवश्य कराएं आने वाली तीसरी लहर मे बचाव के मुख्य साधन टीकाकरण ही सावित होगा। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारीबारी, मवैया कला,जूही,देवरा,भारत नगर,कोहडि़या आदि जगहो पर मंगलवार को वृहद टीकाकरण होगा। विकासखंड शंकरगढ़ कोरोना नोडल प्रभारी डॉ अनूप सिंह ने बताया इस वृहद बैक्सीनेशन मे शिक्षा विभाग को भी प्रशिक्षित करके सहयोग लिया जा रहा है।
जिससे एतिहासिक और वृहद टीकाकरण हो सके इसी प्रकार शंकरगढ़ क्षेत्र के कई गांवों मे टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी समस्त तैयारियां पूर्ण कर लिया गया है। डाँ. राजेश सिंह व डाँ.अनूप सिंह ने ग्रामीणों से अपील किया है कि अपने नजदीकी केंद्र पर अपना आधार कार्ड लेकर समय से पहुंचकर टीकाकरण कराते हुए अपने व अपने परिवारजनों को कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से बचाने का कार्य करें।
साथ ही यह भी बताया कि अगर आधार कार्ड नहीं उपलब्ध है तो कोई भी पहचान पत्र लेकर वह नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। देश में करोड़ों लोगों ने टीका लगवा कर अपने लिए सुरक्षा कवच धारण कर चुके है शेष लोग भी निडर होकर अपने नजदीकी केंद्र में पहुंचकर टीकाकरण करवाएं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें