प्रधान रत्यौरा करपिया ने उपमुख्यमंत्री से की मुलाकात

गांव की जन समस्याओं से कराया अवगत, विकास का मिला आश्वासन

कोरांव, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): विकास खंड कोरांव के  रत्यौरा-करपिया गांव के ग्राम प्रधान शशिकांत कुशवाहाब ने 02 अगस्त को 7 कालिदास मार्ग लखनऊ पहुंच कर सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिष्टाचार मुलाकात किये। साथ ही गांव की जनसमस्याओं को उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखा। 

ग्राम प्रधान शशीकांत कुशवाहा ने गांव की बदहाल सड़कों बिजली,आवास एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण समेत पानी व समस्त पात्र गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित कराने की मांग की।

 जिसपर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम प्रधान को आश्वस्त किया कि मैं संबंधित विभागों की जन समस्याओं को विभागवार जांच व परीक्षण कराते हुए गांव में व्याप्त जन समस्याओं को दूर कराने के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण एवं बिजली पानी समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए गांव में व्यापक पैमाने पर विकास कार्य कराने का काम करूंगा। 

सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात के बाद ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को भी आश्वस्त किया है कि गांव में सड़कों का जाल बिछेगा, हर पात्र गरीबों को आवास मिलेगें और पेयजल, बिजली जैसी समस्याएं शीघ्र ही दूर होंगी। 

शिष्टाचार भेट के दौरान सम्राट अशोक महान सेवा संघ कोरांव प्रयागराज के प्रवक्ता सूर्यमणि कुशवाहा, लक्ष्मीकांत कुशवाहा(नेता), विपिन कुशवाहा, बड़ोखरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुशवाहा, विपिन कुशवाहा एव अखिलेश कुशवाहा मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा