अद एस के कार्यकर्ताओं ने वाणिज्य उद्योग मंत्री अनुप्रिया पटेल से की मुलाकात

कोरांव,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): अपना दल एस विधानसभा इकाई कोरांव के कार्यकर्ताओं ने वाणिज्य उद्योग मंत्री अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्षा अनुप्रिया पटेल से उनके दिल्ली कार्यालय पर मुलाकात कर पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
जिन कार्यकर्ताओं ने वाणिज्य उद्योग मंत्री अनुप्रिया पटेल से दिल्ली कार्यालय मुलाकात करने पहुंचे उनमें अपना दल एस के कोरांव विधानसभा अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष लाल शास्त्री सिंह पटेल, विधानसभा महासचिव फूल चंद्र सिंह पटेल समेत कई अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण शामिल रहे।
अद कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी व सीएम योगी का जताया आभार
इस दौरान अपना दल एस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का प्रतापगढ़ जनपद में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का नाम अद के संस्थापक डॉ सोनेलाल के नाम पर करने व प्रयागराज से हड़िया वाया भदोही मिर्जापुर हाईवे का नामकरण डॉ सोनेलाल पटेल के नाम पर करने के लिए आभार जताया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि अद के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल पिछड़ों दलितों व कमेरा समाज के मसीहा थे जिनके नाम पर मेडिकल कॉलेज व हाइवे का नामकरण कर जहां अपना दल एस पार्टी का कद बढ़ाया है। वही उन्हें सम्मान से भी नवाजा है। जिसके लिए पीएम मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सभी कार्यकर्ताओं ने आभार व्यक्त किया है।
अजय प्रताप सिंह
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें