पत्नी ने पति पर चोरी व मारपीट का लगाया आरोप ,पुलिस से की शिकायत
सैनी, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक महिला ने अपने पति पर चोरी व मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है ।
सैनी कोतवाली क्षेत्र के मुग़हरी निवासी सविता देवी पुत्री ननका की शादी पड़ोस के गांव चकसैनी निवासी राकेश के साथ हुई थी । सविता के पिता ननका को कोई औलाद न होने के कारण सविता मायके में ही रहती है।
सविता ने पुलिस को दी गयी तहरीर के जरिये पति पर आरोप लगाते हुए बताया कि शनिवार की शाम उसका पति अपने ससुराल में नशे की हालत में रात में बक्शे का ताला तोड़कर दो जोड़ी चैन पट्टी , 25 किलो गेंहू व पांच हजार रुपए की नकदी लेकर चला गया।
सुबह जब सविता को इस बात का पता चला तो अपने ससुराल पहुचकर पति से पूछताछ किया तो पति ने सविता को गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगा । सविता ने सैनी पुलिस को तहरीर देकर पति के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें