आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शुरू हुआ अभियान, छूटे परिवार होंगे लाभान्वित

शंकरगढ़,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): विकास खण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायतों में 26 जुलाई  से आयुष्मान योजना के बाकी बचे हुए चिन्हित परिवारों/व्यक्तियों के पात्र लोगों का वृहद आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चलाया गया है। योजना को सफल बनाने हेतु समस्त कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई के माध्यम से गांवों में शिविर लगाकर पात्रों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। 

आयुष्मान कार्ड बनने से छूटे हुए पात्र लाभार्थियों की अद्यतन सूची से समस्त आशा कार्यकत्री, आंगनवाड़ी कार्यकत्री के सहयोग से लाभार्थियों को व्यक्तिगत रुप से सूचित भी किया गया है, साथ में जिस दिन जिस ग्राम पंचायत में कैम्प लगता है उस दिन एनम, संगिनी, आशा मौजूद रहकर लाभार्थियों को कैम्प में बुलाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग करती हैं। 

इसी आयुष्मान कार्ड कैम्प बनवाने के अभियान में कल्याणपुर के सीएससी केन्द्र प्रबंधक को कल्याणपुर, गोबरा हेवार, देवखरिया, टिकरौही कलां, सोनपुरा, पहाडी खुर्द, मवैया पहलवान आदि गांवों में कैम्प लगाने के लिए मिला है शनिवार को ब्लॉक प्रमुख निर्मला देवी के मौजूदगी में उनके घर पर  गाँव टिकरौही कलां में 23 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बना। 

एनम पूनम सिंह, संगनी पार्वती, आशा विमला देवी लाभार्थियों को जागरूक कर कैम्प में बुलाकर उनका आयुष्मान कार्ड बनवाने में मदत की। जिला कोऑर्डिनेटर कॉमन सर्विस सेंटर आशीष तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि इस योजना अंतर्गत लाभार्थियों का कार्ड निशुल्क बनाया जाएगा व कार्ड बनाने वाले जन सुविधा केंद्रों के ऑपरेटर को शासन द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

उन्होंने बताया की आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु कैम्प स्थल पर लाभार्थी द्वारा आधार कार्ड, राशन कार्ड, परिवार पंजिका की नक़ल अथवा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का पत्र और आधार कार्ड लेकर जाना अनिवार्य है।

आलोक गुप्ता

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा