अन्न महोत्सव में जन प्रतिनिधियों ने कार्डधारकों को बांटा राशन

 

राशन के साथ मुफ्त थैला पाकर खिले चेहरे

शंकरगढ़,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत निःशुल्क अन्न वितरण का कार्यक्रम यमुनापार क्षेत्र के शंकरगढ़ और नारीबारी में सरकारी राशन की दुकानों में किया गया।इस दौरान राशन के साथ मुफ्त थैला पाकर लोगों के चेहरे खिल गए।

यमुनापार के शंकरगढ़ सदर बाजार में चेयरमैन लल्लू कनौजिया की अगुवाई में दर्जनों लोगों को राशन का वितरण किया गया। इस मौके पर सभासद सुधा गुप्ता, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अनूप केशरवानी,महमूद  अली,उमा वर्मा, लिपिक प्रदीप कुमार, कोटेदार नीरज केसरवानी, मनीष केसरवानी सूरज कुमार, अखिलेश,  कमलेश केशरवानी आदि लोग मौजूद रहे। इसी तरह कल्याणपुर में ब्लाक प्रमुख निर्मला देवी की अध्यक्षता में राशन का वितरण किया गया।

इसी तरह अन्न महोत्सव कार्यक्रम के तहत नौढिया उपरहार में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर निशुल्क खाद्यान्न का वितरण करवाया गया। मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य मिथुन कुमार, शिक्षक मनीष कुमार,कोटेदार हरीनाथ भदोरिया  व समस्त ग्राम लाभार्थी उपस्थित रहे।

इसी तरह नारीबारी क्षेत्र के झंझरा चौबे ग्राम सभा में कविता स्वयं सहायता समूह व जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी द्वारा लाभार्थियों को नि: शुल्क राशन का वितरण 25 किलो भार क्षमता वाले थैलों में किया।

इसी तरह जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती अपनी टीम के साथ लोहरा व भारत नगर राशन की दुकान पर वितरण करने पहुंचे, जहां पर झोला उपलब्ध ना होने पर उपजिलाधिकारी बारा से बात कर प्रत्येक केंद्रों पर नि:शुल्क झोला उपलब्ध कराने की बात कही। 

इस अवसर पर भारी संख्या में लाभार्थी महिला, पुरूष उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष यमुनापार विभवनाथ भारती ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी योगी सरकार ने सबको राशन, सबको पोषण के तहत नि:शुल्क अन्न वितरण करके गरीबों के आफत काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

मौके पर जिला महामंत्री विजय शंकर शुक्ला,मंडल अध्यक्ष अंजनी लाल, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे।

आलोक गुप्ता

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा