बच्चों के साथ रेलवे ट्रैक पर खुदकुशी करने आई विवाहिता को जीआरपी कर्मियों ने बचाया
सिराथू,कौशाम्बी: (स्वतंत्र प्रयाग): सैनी कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन पर सिराथू रेलवे क्रॉसिंग के समीप बच्चों के साथ खुदकुशी करने के लिए ट्रैक पर बैठी महिला को सिराथू जीआरपी चौकी के कर्मचारियों ने सूझबूझ के चलते महिला को बचा लिया। और मामले की सूचना परिजनों को देखकर महिला को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
सैनी कोतवाली क्षेत्र के लोंहदा गांव निवासी सुधीर कानपुर जनपद में एक भठ्ठे में मजदूरी कर परिवार चलाता है। शनिवार की सुबह पत्नी सरिता देवी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद शनिवार की दोपहर दो बजे विवाहिता अपने पांच वर्षीय बेटे बिपिन व तीन साल के बेटे प्रियान्सू को लेकर सिराथू रेलवे क्रॉसिंग के पास डाउन लाइन पर बैठकर ट्रेन आने का इंतजार कर रही थी।
इस दौरान लाइन पर गाडी आ रही थी। लोगों ने देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना के बाद स्टेशन की ड्यूटी मे लगे जीआरपी चौकी के हेड कांस्टेबल रामचंद्र यादव, मोहनलाल, अमित मिश्रा फौरन मौके पर पहुंचकर महिला व बच्चों को आत्महत्या करने से बचा लिया । और सभी को पुलिस चौकी ले गई इस दौरान महिला के बताने पर पुलिस ने पति को फोन कर बुलाया और फटकार लगाने के बाद पत्नी व बच्चों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
विकास मिश्रा
ब्यूरो हेड कौशाम्बी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें