कटेदारो ने धूमधाम से मनाया अन्न महोत्सव

 

हनुमानगंज,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): अन्न महोत्सव के तहत गुरुवार को करीब 80 लाख लोगों को फ्री राशन वितरित किया गया. इसके साथ ही अन्न महोत्सव के दिन प्रधानमंत्री मोदी सरकारी राशन की दुकानों पर मौजूद लाभार्थियों से संवाद भी किये. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

 5 अगस्त का दिन आस्था का लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि एक साल पहले इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखी थी लिहाजा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अन्न महोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत भी अयोध्या से ही करेंगे. सीएम योगी के अलावा कार्यक्रम के लिए सभी मंत्रियों विधायकों जिला पंचायत अध्यक्षों समेत सभी जनप्रतिनिधियों को अपने अपने छेत्र में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

 इसी के साथ सभी नोडल अधिकारियों को सभी राशन की दुकानों पर तैनात किया गया है।इस क्रम में विकास खण्ड बहादुपुर के सुदनीपुर कलां में अन्न महोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया गया।वहाँ के उचित दर विक्रेता गणेश प्रसाद ने इस महोत्सव को एक त्योहार की तरह मनाया और महोत्सव में आये मुख्य अतिथि व नोडल अधिकारी एवं कार्ड धारकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे आत्माधर दुबे मण्डल अध्यक्ष दुर्वाषा धाम ने राशन की दुकान पर आए कार्ड धारकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार गरीबों व पिछडो की सरकार है,इस सरकार में कोई भी व्यक्ति भूख नही रह सकता और ये सरकार आपके लिए सदैव तत्पर हैं।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से साबित मौर्या नोडल अधिकारी सुदनीपुर कलां,अमित मिश्रा मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा,सुनील दुबे मण्डल भाजपा,मनीष कुमार दुबे,विनोद कुमार द्विवेदी, मनोज प्रजापति,शिवानन्द प्रजापति।

आलोक उपाध्याय 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न