निर्माणाधीन करछना- कोहड़ार मार्ग पर नही हो रहा नो इन्ट्री का पालन

रात मे दाैड़ती है ओवरलोड  गाड़िया

करछना, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग):रामपुर करछना से कोहड़ारं घाट तक वर्तमान में चौड़ीकरण के तहत सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा है। छतिग्रस्त सड़क पर जगह जगह खोदाई एवं निर्माण सामग्री तथा मलवा पड़े होने से आवागमन मे लोगों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

 लोगों का मानना है कि इसी को ध्यान मे रखते हुए बड़ी गाडियों हेतु नो इन्ट्री लगाई गई है। बही लोगों का आरोप है कि क्षेत्रीय पुलिस रात्रि में बड़ी गाड़ियों हाईवा व ट्रको आदि को नो एंट्री के बावजूद छोड़ देती है। 

यह भी आरोप है कि थाना मेजा अन्तर्गत कोहड़ार चौकी एवं करछना पुलिस द्वारा अपनी कमाई के चक्कर में सैकड़ों गाड़ियों को छोड़ने से लोगों मे जान माल का खतरा बना रहता है। साथ ही आए दिन पशु विशेषकर गोवंश दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं। 

पुलिस उच्चाधिकारियों के संज्ञान में होने के बावजूद भी किसी प्रकार की दखलअंदाजी न करना शासन के प्रति लोगों का साथ एवं विश्वास कम होने के साथ अविश्वास बढ़ता जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से इस और ध्यान देकर नागरिकों एवं जानवरों की जान माल की सुरक्षा हेतु विशेष कार्यवाही की अपील की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न