सपा की मासिक बैठक हुई सम्पन्न

 मंझनपुर कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक मंझनपुर स्थित सपा पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई  बैठक की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव ने किया । बैठक में सपाइयो ने वर्तमान सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग के लिए 27% आरक्षण की अनदेखी का आरोप लगाते हुए उसे पूरी तरह लागू करवाने के लिए जिलाधिकारी कौशाम्बी सुजीत कुमार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंप मांग करते हुए बताया।

कि मण्डल कमीशन की रिपोर्ट को पूरी तरह से लागू किया जाने , जातीय जनगणना कराये जाने , आबादी के हिसाब से सभी को हिस्सेदारी दिए जाने , आरक्षित वर्गों को बैकलॉग भर्ती किये जाने की मांग की साथ ही सपा जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव ने बैठक को सम्बोधित करते हुए मतदाता सूची में ज्यादा से ज्यादा नाम बढ़ाये जाने की अपील की आनन्द मोहन सिंह पटेल ने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने व सपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने में पूरी तरह से सहयोग करने को कहा  । 

बैठक में मौजूद तमाम लोगो ने सम्बोधित किया । बैठक में सपा जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव , आनन्द मोहन सिंह पटेल ,  कैलाश चन्द्र केसरवानी ,  प्रदीप चौधरी , सोनी चौधरी , मो खालिद , शाहनवाज अहमद , भैयालाल पाल , भानू प्रताप सिंह यादव , डॉ निसार अहमद , विभा यादव , कमलेन्द्र सिंह सेंगर , गुलाम हुसैन , अबरार अहमद , शिवमूरत यादव , परवेज अख्तर अंसारी , सुभाष सिंह पटेल , डॉक्टर असलम , विक्की साहू , लवकुश मौर्य , वेद प्रकाश पाल , संतलाल यादव , जयकरन यादव , अशोक गौतम , पप्पू यादव ,  राजेन्द्र यादव समेत दर्जनों सपाई मौजूद रहे ।

विकास मिश्रा 

ब्यूरो हेड कौशाम्बी 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में