प्रयाग की बेटियों ने किया सतना में टॉप

प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): सीबीएसई के कक्षा बारहवीं परीक्षा परिणाम में मध्य प्रदेश सतना में क्रिस्टी ज्योति सेकेंडरी स्कूल की आयुषी द्विवेदी ने मैथ ग्रुप में 96.4% प्राप्तांक के साथ टॉप किया है। 

आयुषी मूलत: गंगानगर, राजापुर, प्रयागराज की रहने वाली हैं। आयुषी के पिता विजय कुमार द्विवेदी जे.पी. सीमेंट में अस्सिस्टेंट मैनेजर के पद पर एवं माँ सीमा मिश्रा ए.के.एस. विश्वविद्यालय सतना में अस्सिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर कार्यरत हैं। 

आयुषी द्विवेदी ने बताया कि उनका सपना आईआईटी करने के साथ सिविल सर्विसेज में जाने का है। वहीं बायो ग्रुप में ऐशानी वार्ष्णेय ने 94% प्राप्तांक के साथ टॉप किया। 

ऐशानी तेलियरगंज, प्रयागराज की रहने वाली हैं इनके पिता आयुष वार्ष्णेय रिलायंस इंश्योरेंस में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं वहीं माँ एक कुशल गृहणी हैं। आयुषी और ऐशानी ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माँ और पिता और शिक्षकों को दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा