सरायइनायत में सराफा की दुकान से लाखों की लूट, दुकान खुलते ही चार पांच की संख्या में पहुंचे लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम
दुकान मालिक का भाई बेहोश,मौके पर नहीं आया कोई विभागीय अधिकारी
लूट को चोरी साबित करने में जुटी रही थाने की पुलिस
हनुमानगंज,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग):सरायइनायत थाना क्षेत्र के चन्दौहा रामापुर निवासी राम जी स्वर्णकार के लड़कों ज्ञान प्रकाश व सत्य प्रकाश की सराफा और कपड़े की दुकान थाना क्षेत्र के मोहनगंज बाजार में है।
प्रति दिन की भांति ज्ञान प्रकाश का छोटा भाई सत्य प्रकाश सुबह लगभग आठ बजे दुकान खोलने पहुंचा दुकान खोलकर साफ- सफाई करने लगा इतने में चार पांच की संख्या में लोग उसकी दुकान में घुस आये सत्य प्रकाश पर चाकू और असलहे तान कर पचास हजार नगदी समेत बारह किलो चांदी और डेढ़ सौ ग्राम सोना लूट ले गये।
सदमे में सत्य प्रकाश बेहोश हो गया सुबह सुबह हुई इस घटना ने पूरे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की कलयी खोल दी जैसे जैसे सूचना मिली सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हो गये सूचना पाकर मौके पर रोमर पुलिस और थाना प्रभारी पहुँच कर घटना के बाबद जानकारी हासिल की इतनी बड़ी लूट की जानकारी थाने की पुलिस ने विभागीय उच्चाधिकारियों को नहीं दी।
जिससे थाने की पुलिस के अतिरिक्त कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा थाने की पुलिस इस दिनदहाड़े हुई लूट को चोरी में बदलने के जुगाड़ में लगी रही, इसीलिए जिले के अधिकारियों को जानकारी नहीं दी आरोप है कि पुलिस ने पहले की तहरीर को बदल कर मामले को चोरी की घटना में बदलवा दिया दिनदहाड़े हुई इस लूट ने न सिर्फ मोहनगंज बाजार के व्यापारियों को झकझोर दिया बल्कि क्षेत्र के व्यवसायियों की नींद हराम कर दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें