पेट्रोल पंप कर्मी से 3 लाख 35 हजार की दिनदहाड़े लूट

 

कैश बैंक लेकर जाते समय कोरांव द्रमंडगंज गंज मार्ग पर हुई घटना

कोरांव,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): कोरांव थाना क्षेत्र के मिश्रपुर गांव के पास कोरांव ड्रमडगंज मार्ग पर बाइक से कैशलेकर बैंक जा रहे पेट्रोल पंप कर्मी से 3 लाख 35 हजार की दिनदहाड़े लूट से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पर पुलिस फौरन जांच में जुट गई। 

पेट्रोल पंप कर्मी से पूछताछ के दौरान पेट्रोल पंप कर्मी ने बताया कि 3 लाख 35 हजार कैश बाइक की डिग्गी में लेकर बैंक जमा करने जा रहा था कि बढ़वारी पेट्रोल पंप से जैसे ही लगभग 2 किलोमीटर आगे बढ़ा वैसे ही तमंचे के साथ युवकों ने अटैक कर लूट की घटना को अंजाम देते हुए फरार हो गए। 

इस तरह की लूट की घटनाएं कोरांव क्षेत्र में यह कोई पहली घटना नहीं है। इसके पूर्व भी इस प्रकार की घटनाएं घट चुकी हैं। दिनदहाड़े बेखौफ अपराधी अपराधों को अंजाम दे रहे हैं।

अजय प्रताप सिंह

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा