अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार,20 लीटर अवैध देशी शराब बरामद

लालापुर, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सवश्रेष्ठ त्रिपाठी  के कुशल निर्देशन में अवैध शराब निष्कर्षण परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे “अभियान " के क्रम में पुलिस अधीक्षक यमुनापार एवं क्षेत्राधिकारी बारा  के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लालापुर व उनकी पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की  खास मदद एक नफर अभियुक्त को 20 ली अवैध देशी  शराब के साथ शुक्रवार को रात्रि 8.40 बजे झन्ना नाला पुलिया के पास ग्राम छतहरा  से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त कुम्भकर्ण पुत्र शिवभान निवासी ग्राम छतहरा,थाना लालापुर, प्रयागराज को  मुकदमा पंजीकृत कर  न्यायालय भेज दिया गया ।


सुरेन्द्र पांडेय 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न