जल भराव के कारण बजबजाती नाली के गंदगी से परेशान है अजुहा वॉर्ड 2 के लोग

अझुवा,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग):सरकार जहाँ एक और नगर पंचायत अझुवा को स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ सफाई में प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित कर चुकी है वही पर नगर पंचायत अझुवा के मलीन दलित बस्तियों के हल बद से बत्तर है।

 दलित बस्तियों के आम रास्तो में जलभराव बजबजाती नालियां एव पसरी गंदगी जहाँ पर सास लेना भी मुनासिफ नही वहाँ पर रहने वाले लोग खासा परेसान है जहाँ एक ओर सरकार बराबर संचारी रोग की रोकथाम के लिए तरह तरह के कैम्पो का आयोजन करती है वही पर नगर पंचायत अझुवा कार्यालय में सिर्फ कागजो में कोरम पूरा किया जा रहा है ।

बता दे अझुवा वार्ड नं 2 अम्बेडकर नगर की मलीन बस्तियों में टूटी नालिया जलभराव एव गन्दगी से लोग इस तरह परेसान है कि आम आदमी नाक और मुँह ढक कर ही निकलते है पेय जल के हैण्डपम्प के पास भरा कीचड़ मच्छरों के प्रकोप रहने वाले लोगो का जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त है यही हाल वार्ड न 3 कि दलित बस्तियों का है इतना ही नही वार्ड नं 1 भौतर वार्ड नं 11 नेता नगर टाण्डा रोड की है ।

जहाँ पर आम रास्ते मे गन्दगी पसरी पड़ी है नाली टूटी हुई है मच्छरों के प्रकोप से लोग बीमार हो रहे है सफाई एव फागिंग सिर्फ नगर पंचायत के कागजो में ही हो रहा है।उच्च अधिकारियों से जिम्मदारो के विरुद्ध कार्यवाही एव साफ सफाई की लोगो ने मांग की

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में