17 को कौशाम्बी आएंगे ओवैसी

मंझनपुर, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग); मुख्यालय स्थित ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की मासिक बैठक बृहस्पतिवार को जिलाध्यक्ष परवेज महमूद की अध्यक्षता में हुई। जिसमें 17 अगस्त को जिले में आ रहे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद उद्दीन ओवैसी और विधान सभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। 

जिलाध्यक्ष परवेज महमूद ने कहा कि विधान सभा चुनाव को लेकर पूरी ताकत से जुटने की जरूरत है। गांव-गांव जाकर लोगों को पार्टी की नीतियों रीतियों से अवगत कराना होगा। बैठक में इमरान हैदर रिजवी को मंझनपुर और जिशान हैदर को करारी नगर का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। 

इस मौके पर सरदार हुसैन रिजवी, डाॅ. कुरैश अहमद, सईद अहमद, आफताब अहमद, सिराजुल हक आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न