समाधान दिवस में 164 फरियादियों ने दर्ज कराई शिकायतें

5 शिकायतों का मौके पर हुआ, निस्तारण

कोरांव,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): संपूर्ण समाधान दिवस कोरांव में शनिवार को एसडीएम अभिनव कनौजिया एवं तहसीलदार नेआए हुए फरियादियों की जन समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों के जिम्मेदारों को समयबद्ध तरीके से निस्तारण के लिए निर्देशित किया। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 164 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई जिनमें 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। 

समाधान दिवस में राजस्व पुलिस से जुड़ी सर्वाधिक शिकायतें की गई। राजस्व से जुड़े 59 व पुलिस से 55 फरियादियों ने शिकायत दर्ज कराई। वहीं विकास विभाग से जुड़े 20 फरियादियों ने अपने मामले दर्ज कराए। शिक्षा विभाग से मात्र एक शिकायत प्राप्त हुई।

 स्वास्थ्य व समाज कल्याण से कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गयी। वहीं 29 शिकायतें अन्य विभागों की दर्ज कराई गई। समीक्षा के दौरान उपजिलाधिकारी कोरांव अभिनव कनौजिया ने उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों व जिम्मेदारों को प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्ध निस्तारण करते हुए शिकायतकर्ता को भी संतुष्ट करने का निर्देश दिया है। समाधान दिवस में शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास, सिंचाई, बिजली एवं पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

अजय प्रताप सिंह 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में