प्रधानमंत्री 05 अगस्त को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से करेंगे संवाद

  

जनपद में 05 अगस्त को ‘‘अन्न महोत्सव’’ कार्यक्रम का वृहद स्तर पर होगा आयोजन: अपर जिलाधिकारी

प्रतापगढ़:(स्वतंत्र प्रयाग):अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/नोडल अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने आज एन0आई0सी0 के सभागार में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को आगामी 05 अगस्त को खाद्यान्न वितरण के वृहद कार्यक्रम के सम्बन्ध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।

 उन्होने कहा कि खाद्यान्न वितरण को कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराते हुये उत्सव के रूप में कराया जाये। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 05 अगस्त को अन्न महोत्सव दिवस पर  प्रधानमंत्री  द्वारा प्रदेश के दस जनपदों के लाभार्थियों से संवाद किया जायेगा जिसका सजीव प्रसारण प्रदेश भर में कराया जायेगा।

 उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि  प्रधानमंत्री के सम्बोधन के सजीव प्रसारण हेतु प्रत्येक उचित दर दुकान पर टेलीविजन सेट स्थापित किया जाये। लाभार्थियों को  जनप्रतिनिधियों, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, नगर पालिका/नगर पंचायत अध्यक्ष, क्षेत्रीय सभासद, ग्राम प्रधान, समाजसेवी, शहीद परविर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी को आमंत्रित किया जाये एवं सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये बैग में खाद्यान्न का वितरण कराया जाये। 

उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी राशन की दुकानों पर कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुये लाभार्थियों के बैठने की व्यवस्था करायी जाये। समस्त उचित दर दुकानों पर कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाया जाये जिससे जन सामान्य में योजना के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो सके।

 प्रत्येक दुकान पर नोडल अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारी की तैनाती करा ली जाये। नोडल अधिकारी प्रत्येक दशा में राशन की दुकानां पर उपस्थित रहेगें। बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि अब तक 858 कोटेदारों के यहां खाद्यान्न पहुॅचाया जा चुका है। 

अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि 04 अगस्त तक प्रत्येक दशा में समस्त कोटेदारों के यहां खाद्यान्न अवश्य पहुॅचा दिया जाये। अपर जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में संचालित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी आमंत्रित किया जाये। बैठक में जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी रीना कुमारी, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा