थाना मऊ पुलिस ने 03 चोरों को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार

 मऊ,चित्रकूट:(स्वतंत्र प्रयाग):पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ   गुलाब त्रिपाठी के मार्गदर्शन में उ0नि0 दिनेश कुमार पाण्डेय तथा उनकी टीम द्वारा 03 चोरों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया। 

दिनाँक 06.07.2021 को इमान बक्श पुत्र ननकू खां निवासी आनन्दपुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट द्वारा थाना मऊ में सूचना दी गयी कि दिनांक 05.08.2021 की रात्रि में शंकरगढ़ से अपने मित्र राजन के यहां से लौटते समय कटिया के पास मोटरसाइकिल खड़ी करके शौच क्रिया करने लगे। मोटरसाइकिल के डिग्गी में मोबाईल एंव पर्स रख दिया।

 इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर 03 अज्ञात व्यक्ति उनकी मोटरसाइकिल की डिग्गी से मोबाईल व पर्स चोरी करके भाग गये। इस सूचना पर थाना मऊ में मु0अ0सं0 135/21 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक मऊ द्वारा उ0नि0 दिनेश कुमार पाण्डेय को घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तार करने हेतु लगाया गया।

 उ0नि0 दिनेश कुमार पाण्डेय द्वारा एवं उनकी टीम द्वारा पूछताछ एवं मुखबिर की सूचना पर दिनाँक 07.08.2021 को अभियुक्त  धर्मेन्द्र कुमार पाठक पुत्र अशोक कुमार पाठक, नीरज कुमार शुक्ला पुत्र शम्भू प्रसाद शुक्ला, देवेन्द्र कुमार तिवारी पुत्र लोटन तिवारी उर्फ भौजी निवासीगण अतरौली थाना अतरौली जनपद रीवा म0प्र0 को गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 03 मोबाईल, निवार्चन कार्ड, आधार कार्ड व 1000/- रुपये, पल्सर मोटरसाइकिल नं0 एमपी 17 एमएक्स 2603 बरामद किये गये। बरामदशुदा मोबाईल व रुपयों के सम्बन्ध में पूछने पर अभियुक्तों द्वारा कटिया के पास से मोटरसाकिल की डिग्गी से चोरी करना बताया तथा मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में पूछने पर अभियुक्त नीरज उपरोक्त ने बताया कि यह मोटरसाइकिल मेरी है। 

मोटरसाइकिल के कागजात पूंछने पर नहीं दिखा सके। चोरी के माल बरामदगी के सम्बन्ध में मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गयी तथा मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।         

   गिरफ्तारी करने वाली टीम मे उ0नि0 दिनेश कुमार पाण्डेय थाना मऊ, आरक्षी शिवमणि मिश्रा, आरक्षी होलीकेन्द्र, आरक्षी इंदल शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

जिलाधिकारी ने विकास खण्ड करछना, मेजा एवं कोरांव में आयोजित गरीब कल्याण मेले में पहुंचकर विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये स्टाॅलों का किया अवलोकन

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न