शान्ति भंग की अंदेशा पर 02 अभियुक्त गिरफ्तार
लालापुर,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यमुनापार व क्षेत्राधिकारी बारा के कुशल निर्देशन में शनिवार को थाना लालापुर पुलिस टीम द्वारा ग्राम चकशिवचेर से दो अभियुक्त जो आपस में कहासुनी व मारपीट पर आमदा हो रहे थे।
जिन्हे शान्ति भंग की अदेशा पर गिरफ्तार कर न्यायालय उपजिलामजिस्ट्रेट बारा भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त वेदप्रकाश मिश्रा पुत्र स्व०रामलखन उम्र 53 वर्ष।शिवप्रसाद पुत्र स्व० दुलारे उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम चकशिवचेर थाना लालापुर, प्रयागराजको गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
सुरेन्द्र पांडेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें