उत्तराखण्ड के नए CM होंगे पुष्कर सिंह धामी, विधायक दल की बैठक में हरी झंडी

राष्ट्रीय खबर

देहरादून (स्वतंत्र प्रयाग) उत्तराखंड में जारी सियासी संकट के बीच प्रदेश के नए सीएम के रूप में खटीमा से विधायक पुष्कर सिंह धामी को चुन लिया गया। आज भाजपा विधायक मंडल दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के रूप में उनके नाम पर मुहर लगी। पुष्कर सिंह धामी दो बार खटीमा से विधायक रह चुके हैं। इसके अलावा पुष्कर सिंह धामी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

 मुख्यमंत्री रावत के इस्तीफे के बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक देहरादून में बुलाई गई थी। यह बैठक पार्टी हेडक्वार्टर में हुई। बैठक में सभी विधायकों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया था। विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पर्यवेक्षक बनाया गया था।

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर की मौजूदगी में विधानमंडल की बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुरू हो गई। पूर्व मुख्यमंत्रियों त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत सहित भाजपा सांसदों और विधायकों की मौजूदगी में बैठक शुरू हो गई है। उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसपर सभी नेता गंभीरता से विचार कर रहे हैं। 

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा था कि अगर उन्होंने (तीरथ सिंह रावत) इस्तीफा नहीं दिया होता, तो इससे संवैधानिक संकट पैदा हो जाता। कुछ राज्यों में, कोविड के कारण उपचुनाव में देरी हुई। परिस्थितियों ने इस स्थिति को जन्म दिया है. आज की विधानसभा बैठक में नेता चुन लिए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा था कि अगर उन्होंने (तीरथ सिंह रावत) इस्तीफा नहीं दिया होता, तो इससे संवैधानिक संकट पैदा हो जाता। कुछ राज्यों में, कोविड के कारण उपचुनाव में देरी हुई। परिस्थितियों ने इस स्थिति को जन्म दिया है. आज की विधानसभा बैठक में नेता चुन लिए जाएंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा