त्यौहारो को लेकर एसपीओ टीम ने किया क्षेत्राधिकारी से मुलाकात

 


नैनी,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): एसपीओ की टीम ने करछना सीओ से मिलकर आगामी त्यौहार पर चर्चा की। बता दें कि एसपीओ प्रभारी अभयराज सिंह अपने टीम के साथ क्षेत्राधिकारी करछना  राजेश कुमार यादव से मिलकर बकरीद व श्रावण मास को लेकर मुलाकात की।

 एसपीओ टीम के उप प्रभारी परवेज अहमद ने बताया कि आगामी बकरीद त्यौहार को लेकर श्रावण मास की शुरुआत होने पर क्षेत्र में होने वाले समस्याओं के संबंध में एसपीओ उप प्रभारी ने नैनी प्रभारी निरीक्षक से क्षेत्र के संबंध में जानकारी दी । 

जल्द ही अपनी टीम को प्रशस्ति पत्र देने को कहा। बैठक में थाना प्रभारी रवि मिश्रा, जनसंपर्क अधिकारी शेख लियाकत अली, मीडिया प्रभारी वीरेंद्र पटेल, घनश्याम जायसवाल, मोहम्मद फिरोज, एम रहमान, इकरामुल्लाह रमेश केसरवानी प्रिंस आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न