नव निर्वाचित प्रधानों को पढ़ाया कर्तव्यों का पाठ

घूरपुर,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत विकासखंड जसरा के न्याय पंचायत परसरा के कार्यालय में शुक्रवार के दिन क्षेत्र के दो दर्जन नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को उनके कर्तव्यों का पाठ पढ़ाया गया । 

ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार शुक्ल ने मौजूद ग्राम प्रधानों को ग्राम सभा के गठन,स्वास्थ्य समिति के गठन ,पंचायत की खुली बैठक के संचालन के बारीकी से गुड बताये ।

 इस मौके पर ग्रामविकास अधिकारी ने सरकार की ओर से आयोजित व संचालित योजनाओं को जमीन पर पिरोने की भी जानकारी दी । इस मौके पर ग्राम प्रधान परसरा माधुरी मन ,ग्राम प्रधान बारा संतोष जायसवाल, छतहरा प्रधान विकास सिंह ,जगदीशपुर प्रधान विराट तिवारी ,कंजासा प्रधान दिनेश निषाद सहित दर्जनों प्रधान मौजूद रहे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में