असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को लाभ दिलाने का काम करेगा फेडरेशन: प्रदीप साहू

 


केसरिया में बीओसी वर्कर फेडरेशन के कार्यालय का किया गया शुभारंम 

सिराथू कौशाम्बी: (स्वतंत्र प्रयाग): अंसगठित क्षेत्र के मजदूरों को लाभ दिलाने के लिए बीओसी वर्कर फेडरेशन आफ इंडिया के कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया गया है । 

असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को लाभ दिलाने व मजदूरों की समस्या के समाधान व उनके निवारण के लिए बीओसी वर्कर फेडरेशन आफ इंडिया के प्रदेश महासचिव प्रदीप साहू की अध्यक्षता में सोमवार को सिराथू तहसील क्षेत्र के केसरिया चौराहे पर बीओसी वर्कर फेडरेशन आफ इंडिया के कार्यालय का उद्घाटन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद ग्राम पंचायत सैनी के प्रधान प्रतिनिधि  सरवन पटेल ने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया । इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद बीओसी के प्रदेश महासचिव प्रदीप साहू ने मौजूद लोगो को संगठन से जुड़ी तमाम जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन बीओसी के जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा ने किया । इस दौरान प्रदीप साहू , सरवन पटेल , राजेंश कुशवाहा , सुरेंद्र कुमार सिंह ,कड़ा ब्लॉक अध्यक्ष गुलाब सिंह , दिनेश कुमार , राजेश कुमार , जीसी प्रजापति , सुरेश कुमार , ग्राम प्रधान शिवपूजन , राजबहादुर , जंगबहादुर , रमेश कुमार , वीरेंद्र कुमार प्रजापति , अमित गुप्ता , विजय कुमार , राकेश कुमार , बृजलाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा