पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंगस्टर एक्ट का आरोपी

शंकरगढ़,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को एक गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी यमुनापार के शंकरगढ़ थाने की पुलिस ने की है। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाप गैंगस्टर एक्ट समेत कुल सात मामले पंजीकृत हैं। 

एसओ कुलदीप कुमार तिवारी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को जीतेंद्र बंसल उर्फ जिया धरिकार पुत्र राकेश बंसल (निवासी वार्ड संख्या एक, चिकान टोला, शंकरगढ़) को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। कपारी मोड़ से गिरफ्तार किए गए जीतेंद्र बंसल के खिलाफ शंकरगढ़ थाने में विभिन्न धाराओं वाले कुल आधा दर्जन मामले पंजीकृत हैं। इसके अलावा गैंगस्टर का मुकदमा अलग से है।

एसओ ने बताया कि जीतेंद्र बंसल काफी समय से फरारी काट रहा था। जीतेंद्र बंसल की गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष के साथ कांस्टेबल मोनू राजपूत, सिद्धार्थ मौर्य, महिला कांस्टेबल लक्ष्मी भी मौजूद रहीं।

आलोक गुप्ता 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा