हाईकोर्ट के आदेश पर सरकारी भूमि से हटा अतिक्रमण



तहसीलदार की मौजूदगी में जेसीबी लगाकर गिराया गया अवैध निर्माण

सिराथू, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग):  सिराथू तहसील क्षेत्र के गनपा गांव मे सरकारी भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हाईकोर्ट ने आदेश पर तहसीलदार सिराथू संतोष कुमार ने जेसीबी लगाकर अवैध निर्माण को अतिक्रमण मुक्त करवाया ।

तहसील प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र के भू माफियाओं में हड़कंप मचा रहा।सिराथू तहसील क्षेत्र के गनपा गांव में गाटा संख्या 1706 राजस्व अभिलेखों में बंजर के नाम दर्ज है सरकारी भूमि पर गांव के हरिश्चंद्र पुत्र काशी अपने पट्टे की भूमि बता कर अवैध कब्जा कर मकान का निर्माण करा लिया था। 

मामले की कई बार शिकायत गांव के लोगो ने जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी से की थी ।लेकिन कार्यवाही ना होने पर विवश होकर उच्च न्यायालय इलाहाबाद में याचिका दायर की थी जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सरकारी भूमि से तहसील प्रशासन को तत्काल अवैध कब्जा हटाने के लिए निर्देश दिया था। 

रविवार को तहसीलदार सिराथू सन्तोष कुमार , प्रभारी राजस्व निरीक्षक अंसार अहमद , हल्का लेखपाल सैनी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी लगाकर अवैध निर्माण को अतिक्रमण मुक्त कराया। लेखपाल कृपाशंकर ने बताया कि हरिश्चंद्र को सात साल पहले गाटा संख्या 928 पर पट्टा आवंटित किया गया था। लेकिन पट्टे की भूमि पर निर्माण न कराकर वह सरकारी भूमि पर निर्माण कार्य करा रहा था इसके लिए कई बार उसे रोका गया था ।लेकिन फिर जबरन उसने सरकारी भूमि पर कब्जा कर निर्माण करा लिया था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में