एनआईओएस डीएलएड शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
आर्यनगर/गोण्डा(स्वतंत्र प्रयाग)एनआईओएस डीएलएड शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव रजनी कान्त तिवारी के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि एनआईओएस डीएलएड शिक्षकों को आगामी शिक्षक पात्रता परीक्षा व शिक्षक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित किया जाय। संगठन के प्रदेश महासचिव ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद द्वारा विगत जनवरी माह में जारी पत्र में इन शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा व शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल करने की अनुमति दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के तकरीबन डेढ़ लाख शिक्षकों के भविष्य को लेकर संघर्षरत संगठन प्रदेश के प्रत्येक जनपद में अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दे रहा है। इस दौरान संगठन के जिला उपाध्यक्ष मोहित कश्यप,लालजी,अमित द्विवेदी, अनुराग व विवेक पाण्डेय सहित अनेकों पदाधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें