सौतन के कहने पर पति ने पहली पत्नी को पीट कर घर से निकाला





सिराथू, कौशाम्बी: (स्वतंत्र प्रयाग): सैनी कोतवाली क्षेत्र के गरई गांव में सौतन के कहने पर पति ने अपनी पहली बीबी को पीट कर घर से निकाल दिया।पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से कर कार्रवाई की मांग की है। 

कोतवाली क्षेत्र के गरई गांव की  नथुनी देवी पत्नी छितानी लाल बुधवार को सैनी पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया की  उसका पति कोयले की खान में नौकरी करता था। 30 साल पहले उसने चोरी छीपे सौरई गांव की रहने वाली कबूतरी देवी से कोर्ट मैरिज कर लिया था।

 सेवानिवृत्त होने के बाद मिली पूरी रकम सौतन को दे दी ।और घर में शौतन के साथ आकर रहने लगा गांव की पैतृक भूमि बेचने के लिए बुधवार को लेखपाल को बुलाकर पैमाइश करा रहे थे। इस दौरान उसने रोका तो लाठी डंडे से मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। मामले की तहरीर पर पुलिस ने पति व सौतन को थाने बुलाया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न