अपहृत किशोरी बरामद अपहर्ता सहित सात पर केस दर्ज

 

दो दिन पूर्व शौच को गई किशोरी का कर लिए थे अपहरण


घूरपुर,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): इलाके के एक गांव में दो दिन पूर्व शौच को गई अपहृत किशोरी को पुलिस ने शनिवार के दिन बरामद कर लिया। और अपहर्ता सहित सात के खिलाफ़ केस दर्ज कर किशोरी को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेजा है।

इलाके के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी गुरूवार की सायंकाल घर से कुछ दूर खेत की ओर शौच को गई तो गांव का ही एक युवक किशोरी को अपहरण कर लिया। इधर घंटो बाद भी किशोरी वापस नहीं आई तो परिजन आशंकित हो खोजबीन करने लगे।

 इस बीच देर रात अपहर्ता स्वयं किशोरी के घर पहुंच स्वयं किशोरी की अपहरण करने की बात कह पुलिस से ना बताने की धमकी दी थी। उसके बाद अपहर्ता के परिजन भी किशोरी के परिजनो को धमकी दी। 

सूचना पर पुलिस पहुंच अपहर्ता को गिरफ्तार कर पुछताछ करने लगी। तो अपहर्ता पुलिस को गुमराह कर रास्ते में अन्य युवकों द्वारा अगवा कर लिए जाने की बात करने लगा था। 

लेकिन अपहर्ता को पुलिस जब क़र्रा किया तो सारी सच्चाई उगल दी और उसके निशानदेही स्थान पर पुलिस दविश देकर किशोरी को बरामद कर लिया। अपहर्ता साजन निषाद, सागर निषाद, समुंदर निषाद, सीमा निषाद, विशाल, अमरावती पत्नी चिरौजी, अमरावती पत्नी उमाकांत के खिलाफ़ मामले में केस दर्ज कर किशोरी को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेजा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न